Monday, March 28, 2011

वारंट तामिला में सुस्ती बरत रही पुलिस


अररिया, : विभिन्न कांडो में आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के तामिला में अररिया पुलिस सुस्ती बरत रही है। पंचायत चुनाव सामने हैं, फिर भी जिले के विभिन्न थानों में 672 वारंट तामिला के लिये धूल फांक रहे हैं। जबकि चुनाव के मद्देनजर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं पुलिस कप्तान के निर्देश पर साप्ताहिक समकालीन अभियान चलाये जा रहे हैं। बावजूद वारंटियों की संख्या कमने का नाम नहीं ले रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नगर थाना में 22, ताराबाड़ी में 22, मदनपुर में 7, बैरगाछी में 15, आरएस में 17, जोकीहाट में 8, महलगांव में 9, पलासी में 57, सिकटी में 40, बरदाहा में 18, फारबिसगंज में 24, सिमराहा 20, जोगबनी में 9, बथनाहा में 5, कुर्साकांटा में 10 सोनामनी गोदाम में 6, कुआड़ी में 5, रानीगंज में 79, बौसी में 18, भरगामा में 35, नरपतगंज में 196, फुलकाहा में 76 एवं घुरना में 19 वारंट तामिला के लिये लंबित है। जबकि न्यायालय सूत्रों के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों में आज भी तीन हजार वारंट तामिला के लिये धूल फांक रहे हैं। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के डर से थाने की पुलिस वास्तविक आंकड़ों को छुपाती है।

0 comments:

Post a Comment