फारबिसगंज (अररिया) : विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत से लोगों के उत्साह दूना हो गया है तथा उन्हें विश्वास हो चला है कि अब भारत को विश्व कप विजेता बनने से कोई रोक नहीं सकता है। वहीं भारत-पाक मैच को देखने के लिए जहां देर रात तक लोग अपने टीवी सेटों पर चिपके रहे। वहीं दूसरी ओर जीत के बाद लोग रात भर जश्न मनाते रहे। जीत के साथ पटाखे ऐसे छूटने लगे मानो दिपावली आ गया हो।
बुधवार की रात टीवी सेट पर ज्यों ही विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मिसबाहुल हक का कैच लपका कि लोग खुशी से उछल पड़े। पाकिस्तान का अंतिम विकेट के गिरते ही खासकर युवा वर्ग शहर के सड़कों पर उतर आये और जीत के जश्न में मशगूल हो गये। भारत के फाइनल में पहुंचने पर जश्न का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। क्रिकेट प्रेमी युवाओं द्वारा वर्ल्ड कप के साथ विजय जुलूस निकाला गया जिसमें पूनम पांडिया, संजय भगत, कमलेखनी यादव, प्रिंस भगत, हेमंत शिखवाल, मनोज पूर्वे, महेश अग्रवाल, श्याम, डा. उमेश वर्मा आदि दर्जनों खेल प्रेमी सज्जन शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment