बथनाहा(अररिया) : छात्र वृक्षारोपण योजना के तहत मंगलवार को अंबेडकर विद्यालय परिसर में जिला पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को पर्यावरण की महत्ता, वृक्ष की उपयोगिता व उसके संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में अररिया के वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चों के बीच कापी, कलम आदि भी वितरित किया। श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण एवं वन विभाग अररिया द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत छात्र वृक्षारोपण योजना के तहत अंबेडकर उच्च विद्यालय बथनाहा का चयन किया गया है। इस योजना के तहत 25 छात्रों को कम से कम एक पेड़ लगाना है तथा उसकी देखभाल करनी है। इसके एवज में प्रति वृक्ष सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि छात्रों को विभाग द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सदानंद दास, विद्यानंद मंडल, वन पाल दिलीप कुमार सिंह, मनोज झा, पारितोष झा, मनोज मंडल, निर्मला देवी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment