Friday, April 1, 2011

डीएम ने किया ट्रेजरी में कैंप


अररिया : वित्तीय वर्ष 2010-11 के अंतिम 31 मार्च को गलत बिल निकासी को रोकने तथा गड़बड़ी न हो इसके लिए डीएम एम. सरवणन गुरुवार को खुद अररिया कोषागार में कई घंटे बैठकर अद्यतन रिपोर्ट लेते रहे। डीएम गुरुवार को जैसे ही कोषागार कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पिछले पांच दिनों में पारित विपत्रों का एडवाइस रिपोर्ट मांगी। डीएम ने जनगणना से जुड़े आवंटन में हुई गड़बड़ी के संबंध में भी सुधार के निर्देश दिये। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि कोषागार कार्यालय में सामान्य दिनों की तरह कार्य हो रहा है। क्योंकि मदवार विपत्र जमा करने के संबंध में पूर्व में ही निर्देश जारी किये गये थे। डीएम ने यह भी बताया कि मार्च माह में अंतिम दिन किसी भी सूरत में गलत बिल पारित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक विपत्रों के जांच के लिए वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र राम को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके जांचोपरांत ही बड़ी रकम वाले विपत्र पारित होंगे।

0 comments:

Post a Comment