अररिया : मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक छात्राओं के हाई स्कूल कुल्लीयातुस सालेहात में रविवार को वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य कमर मसूद ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन मौजूद थे।
मौके पर अपने संबोधन में तस्लीमुद्दीन ने कहा कि आज लड़कियों में शिक्षा समय की मांग बन गई है। बगैर लड़कियों को शिक्षित किए तय समाज के सर्वागीण विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने इस दिशा में विद्यालय के प्रयास की सराहना की। विद्यालय के सचिव मो. मोहसिन ने कहा कि इस विद्यालय में दीनी व असरी तालीम के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जाती है। वहीं, श्री मसूद ने कहा शिक्षा अंधेरे से रोशनी की ओर लाती है। शिक्षा के बगैर इंसान दिशाहीन होता है। वार्षिक समारोह में बच्चियों द्वारा तिलावते कलाम पाक, हम्द,्र नात, अकबाल जरी, नज्म, तकरीर, राईम्स, चुटकुले व कौआली आदि
पेश किए गए। जिसमें शाहीन नाज, रासदा प्रवीण, दरखशां प्रवीण, शहीदा फरहीन, ताहिश आदि ने सुंदर
प्रस्तुति की। मंच संचालन विद्यालय की छात्रा नीलोफर जहां, मेहर दरखशां ने किया। मौके पर मो. ताहा अधिवक्ता, प्राचार्य इफफत हेना फलाही, शम्से आजम, मो. इफनेश्वार, शोसे अख्तर, हाजी जफरुद्दीन तकीम, मो. अशरफुल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
Post a Comment