Sunday, March 27, 2011

अभिभावकों की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम


अररिया : दिल्ली पब्लिक स्कूल विराटनगर (नेपाल) के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में पैरेन्ट्स अवेयरनेस एवं स्टूडेन्ट्स काउसिंलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित डीपीएस के शिक्षकों ने विद्यालय की विशेषता, शिक्षा पद्धति, उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं को स्लाइड शो के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया। बताया गया कि बच्चे क्लास रूम के अलावा बाहर मैदान में भी बहुत कुछ सीखते हैं। अभिभावकों एवं छात्रों की सुविधा को ले स्थानीय नवोदय कोचिंग सेन्टर के प्राचार्य नदीम अहमद को भार सौंपे जाने की जानकारी शिक्षकों ने दी। बैठक में डीपीएस के शिक्षक पंकज कुमार राय, पंकज गुप्ता एवं दिपेन्द्र ठाकुर के अलावा शहर के दर्जनों अभिभावक एवं बच्चे मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment