अररिया :राष्ट्रीय सेवा योजना पीपुल्स कालेज इकाई के तत्वावधान में 2010-11 का सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरूआत रविवार को हुई। शहरी क्षेत्र से सटे बेलवा के मनव्वर नगर में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीएन मंडल विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. अब्दुल लतीफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नवल किशोर दास ने की। उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में डा. लतीफ ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा करने का अच्छा व सरल माध्यम है। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एएन आर्या, कालेज कसबा के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. वसी अहमद व अररिया कालेज के डा. अशोक पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पिपुल्स कालेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. वकार अजीम नदा ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत भाषण कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. महफुजुर्रहमान ने दिया। इससे पूर्व स्वयं सेवक शमा प्रवीण, हेना प्रवीण, रानी प्रवीण आदि द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मौके पर कालेज के युगेश झा, प्रो. नाजीम, प्रो. वकार, पुलिस कर्मी डीके सिंह, बीके सिंह, स्वयं सेवक सुभान आलम, जियाउल हक, सहीदुलरहमान, शहनवाज आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment