Sunday, March 27, 2011

मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मजदूरों ने रोका काम


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित करेला टोला से बसैटी पासवान टोला जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना से चल रहे मिट्टी भराई का कार्य अधुरा पड़ा है। मजदूरों का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण काम बंद है। मजदूर जकीर अंसारी, इसहाक मुमताज अंसारी आदि का कहना है कि समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। जिस कारण गरीब मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क के किनारे जमीन मालिक किसानों का कहना है कि तीन माह खेत में लगे फसल के समय मिट्टी भराई र्का शुरू हुआ था। दोनों तरफ के करीब दर्जनों बीघा में लगे फसल काट दी गई। किसान ने इसका विरोध इस लिये नहीं किया कि सड़क बन जाने से लोगों को सुविधा होगी। परंतु मनरेगा कर्मी की लापरवाही के कारण सड़क अधुरा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि सड़क नहीं बनाना था तो फसल क्यों काटी गयी। इधर प्रोग्राम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मजदूरों का भुगतान किया जा रहा है। शीघ्र सड़क का काम शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment