Sunday, March 27, 2011

करंकिया में 80 घर जलकर राख, लाखों की क्षति


बसैटी (अररिया) : बौंसी थाना क्षेत्र के धोबिनियां पंचायत स्थित करंकिया जाम टोला में शनिवार की मध्य रात्रि को अचानक लगी आग में 25 परिवारों के करीब 80 घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में 25 हजार नकदी व कीमती सामान सहित लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति भी झुलस गया है। वहीं एक दर्जन से अधिक मुर्गा-मुर्गी भी जल गये हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि को जब सभी अपने घरों में सोये थे तभी एक मवेशी घर से उठी चिंगारी ने पूरी गांव को अपने आगोश में ले लिया। निवर्तमान मुखिया मो. लुकमान व स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से पीड़ितों के बीच चूड़ा, मूढ़ी व चावल आदि वितरित किया है।
अग्निपीड़ित बदस दुजा, असरफ अली, मो. अब्दुल हन्नान, मो. नजीर, तफेजुल हक आदि ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैला कि उन लोगों कि घर से कुछ भी निकालने का मौका तक नहीं मिला। वहीं आग की चपेट में आने से मो. सिराजुल जख्मी हो गया है। आग में मसोमात मजेदा तथा साइदा खातून के घर बेटी विवाह के लिए रखे हुए 22 हजार नकदी व फर्नीचर जल गया। इसके अलावा गांव एक दर्जन से अधिक मुर्गी, मुर्गा समेत सब कुछ आग की भेंट चढ़ गयी। इधर, दूरभाष पर अंचलाधिकारी राम विलास झा एवं क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने बताया कि अग्निपीडि़तों को सरकारी स्तर पर हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उधर, जिला पार्षद बेनजीर साकिर,विधायक प्रतिनिधि उमेश चंद्र मिश्र एवं हलका कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निपीडि़तों की सूची तैयार की है। अधिकांश अग्निपीडि़त परिवार मजदूर व किसान हैं।

0 comments:

Post a Comment