Sunday, March 27, 2011

पोलियो अभियान को लेकर एसएसबी ने निकाली रैली


जोगबनी (अररिया) : पल्स पोलियो को लेकर एसएसबी जवानों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर से अनुमुंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नेपाल से आये बच्चों को भी पोलियो का ड्राप पिलाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पोलियो को भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व से भगाना है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो को भी एसएसबी बखूबी करती आ रही है जो सराहनीय है।
रैली में एसएसबी की महिला बटालियन, चिकित्सा प्रभारी जयनारायण प्रसाद, संजय कुमार, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि परमानंद, एसएसबी सहायक सेनानायक बीआर चौहान तथा एसएसबी जवानों ने भाग लिया। रैली स्टेशन परिसर से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए जोगबनी एसएसबी कैंप पहुंच कर समाप्त हो गया।

0 comments:

Post a Comment