Sunday, March 27, 2011

डीएम ने भरगामा आरओ व कुर्साकांटा बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण


अररिया, : पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने के मामले में जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने दो अािकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है। श्री सरवणन ने जिन अधिकारियों से कारण पृच्छा की है उनमें भरगामा के निर्वाची पदाधिकारी सह फारबिसगंज डीसीएलआर मुकेश कुमार तथा कुर्साकांटा बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडे के नाम शामिल है।
डीसीएलआर श्री कुमार पर मतपत्र प्रपत्र 9 तथा इनडेंट का सीडी जिला निर्वाचन कार्यालय को बिना उपलब्ध कराये तथा मतपत्र बिना जांच कराये पि्रंट के लिए कलकत्ता भेजने का आरोप है। उनसे डीएम ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। वहीं दूसरी ओर कुर्साकांटा के बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडे जो प्रखंड के एआरओ हैं पर चुनाव में निष्क्रियता बरतने, मतदाता सूची से संबंधित शिकायतों का निष्पादन नहीं करने तथा आरओ के निर्देश की अवहेलना केआरोप है। श्री पांडे के खिलाफ कुर्साकांटा आरओ ने डीएम को रिपोर्ट की थी।

0 comments:

Post a Comment