जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंध ही नहीं दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का संबंध भी है जो किसी के तोड़ने से नहीं टूटेगा।
उपरोक्त बातें नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानन्द झा ने शनिवार को विराटनगर स्थित अतिथि सदन में भारत-नेपाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। हालांकि उन्होंने भारतीय सुरक्षा बल द्वारा नेपाली जनता के साथ कभी-कभी किये जा रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताते हुए उस पर रोक लगाने की। उन्होंने नेपाल में जारी राजनीतिक संकट पर कहा कि संविधान निर्माण कार्य अविलंब होना चाहिए। अगर तय अवधि में उक्त कार्य पूरा नहीं हुआ तो समय सीमा बढ़ाई जा सकती है ताकि देश में शांति कायम की जा सके। इसके लिये सभी राजनीतिक दलों से उन्होंने सहयोग की अपील की।
श्री झा ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अभाव में मधेश का विकास नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास प्रतिनिधि देव वर्मा ने कहा कि भारत नेपाल के विकास हेतु हर संभव सहायता देगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने किया। जबकि मंच पर नेपाल के पूर्व सांसद अशोक कोइराला, किशनगंज के तारा चन्द्र अग्रवाल, मैत्री संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सरावगी सहित बड़ी संख्या में दोनों देशों के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment