अररिया : कला उम्र की मोहताज नहीं होती। रविवार को छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उसे तराशने की। मौका था बिहार के 99वें स्थापना दिवस व सौवें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में विश्व का सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण की ओर से आयोजित जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता। इस अवसर पर सभी सफल छात्राओं को अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अररिया पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को दोनों अनुमंडल से चयनित होकर आये पांच-पांच छात्राओं के बीच फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका विषय था बिहार के बढ़ते कदम। दो घंटे की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सफेद सीट पर अपनी कूची से बिहार के सर्वांगीण विकास की कहानी उकेर कर रख दी। निर्णायक मंडल में मशहूर पेंटर व शिक्षक दीन रजा अख्तर व दैनिक जागरण के उज्जवल चौधरी थे। मंथन के बाद निर्णायकों ने एपीएस अररिया की छात्रा शमा यमन को जिले की सर्वश्रेष्ठ पेंटर करार दिया। उसे एक निर्णायक ने 91 तथा दूसरे ने 86 अंक प्रदान किया। जबकि दूसरे स्थान पर शिशु भारती, फारबिसगंज की राधिका बायवाला रही। उसे निर्णायकों ने 84 और 79 अंक प्रदान किये। तीसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय अररिया की आस्था सिंह रही। उसे 80 तथा 78 अंक प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त रानी सती विद्या मंदिर, फारबिसगंज की भारत भारती, एमपीएस, फारबिसगंज की पलक झा, एपीएस की शादान अफसर, सायमीन सफी, कुल्लेयात सालेहात,अररिया की नायाब जबी, रानी सती विद्या मंदिर, फारबिसगंज की अपूर्वा आनंद व प्रियम श्रीवास्तव ने भी बेहतरीन पेंटिंग्स का नमूना पेश किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसडीओ डा. विनोद कुमार, प्रायोजक व समाजसेवी शांति लाल जैन व दीन रजा अख्तर ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण का यह पहल काफी सराहनीय है। मौके पर एपीएस के निदेशक तुफैल अहमद, जागरण के ब्युरो चीफ मनोज कुमार, एपीएस के असरार आलम, नासरीन, मो. सलाउद्दीन, जागरण के उज्जवल चौधरी, कमर आलम,विजय कश्यप, अमर वर्मा, अमित कुमार 'अमन', संजय शंकर, अमोद शर्मा, मंटू भगत, राजीव मिश्रा, राकेश, घनश्याम, गौतम, बंधु मिश्रा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment