अररिया : जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। आठ अप्रैल को डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य पटना में मौन जुलूस निकालेंगे। एसोसिएशन के एक दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयेाजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता आल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीसी कटारिया ने किया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने जन वितरण विक्रेताओं समस्याओं को लेकर प्रशासन व सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार के कारण बिहार में जन वितरण दुकानदारों की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर हो गयी है। संघ के नेताओं ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में व्याप्त राजनीतिक एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार का खात्मा तथा जन वितरण दुकानदारों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने या 15 हजार रु. मासिक मानदेय देने सहित विभिन्न 11 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 08 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में विशाल मौन जुलूस का आयोजन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। नेताओं ने आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का डीलरों से आह्वान किया। सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री श्रीकांत लाभ, प्रदेश अध्यक्ष कुबेर प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोले राम, आनेद गोयल, उमेश सिंह, महावीर, पवन, मोहन लाल शर्मा, आजाद सिंह, जिला महामंत्री मो. असलम, सत्यनारायण राम सहित पूर्णिया, भागलपुर, कोसी प्रमंडलों के विभिन्न जिलों से आये ऐसोसिएशन के नेताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीकांत लाभ ने किया।
0 comments:
Post a Comment