अररिया : शनिवार को स्थानीय कोपरेटिव बैंक परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कार लोन मेला का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक वियोग कुमार ने किया। मेले में अररिया मुख्य शाखा, एडीबी शाखा व फारबिसगंज के बैंक ने हिस्सा लिया। मौके पर 46 लाख से अधिक का कार व हाउसिंग ऋण वितरित किया गया। इस संबंध में श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया मुख्य शाखा ने 4 कार पर 11 लाख 56 हजार व एडीबी शाखा ने भी 4 कार पर 13 लाख 21 हजार का ऋण वितरित किया। जबकि फारबिसगंज शाखा ने 2 हाउंसिग लोन में 15 लाख की राशि बांटी। इस मौके पर शखा प्रबंधक बीएल शर्मा, फिल्ड आफिसर पांडे जी, बैंक कर्मी प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment