नरपतगंज (अररिया) : दरगाहीगंज पंचायत के मनरेगा में मजदूरी के हकमारी को लेकर एसपी शिवदीप लांडे द्वारा कार्रवाई किए जाने से घपलेबाजों में खलबली मच गयी है।
वहीं इस मामले में मुखिया, पोस्टमास्टर, रोजगार सेवक के साथ मनरेगा पीओ पर भी प्राथमिकी दर्ज होने से पूरा प्रखंड ही मनरेगा कार्य से प्रभावित हो गई है। गिरफ्तारी के डर के मारे मनरेगा पीओ भी कार्यालय नही आते हैं जिस कारण प्रखंड का सारा कार्य ठप्प पड़ा है। वहीं मजदूरों व वर्तमान पं. समिति सुभाष यादव की मांग पर एसपी लांडे ने नरपतगंज थानाध्यक्ष को 2006 से ही दरगाहीगंज के मरनेगा कार्य जांच करने को कहा है जिससे पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि भी दहशत में है।
0 comments:
Post a Comment