फारबिसगंज (अररिया) : पंजाब के लुधियाना से कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के लुधियाना से अपहृत किये गये युवक मनप्रीत के अररिया पुलिस की सुरक्षा में आने के बाद शनिवार को उसके पिता सरदार परमजीत सिंह फारबिसगंज थाना पहुंचे। जहां पिता-पुत्र आपस में गले मिलते ही फुट-फुटकर रोने लगे। मनप्रीत को अपहरण कर्ताओं ने पंजाब से बहला-फुसलाकर नेपाल लेकर चला गया था जहां उसे पिछले करीब एक सप्ताह से बंधक बनाकर यातनाएं दी जा रही थी। मनप्रीत किसी तरह वहां से भागकर भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी बार्डर से पहुंच गया था जिसके बाद से वह भारतीय पुलिस की सुरक्षा में था। शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार के द्वारा मनप्रीत को लुधियाना से यहां पहुंचे उसके पिता सरदार परमजीत सिंह को सौंप दिया। जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र पंजाब के लिये रवाना हो गये।
0 comments:
Post a Comment