Sunday, February 26, 2012

मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दोनों चालक जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : उच्च पथ 57 गैयारी मुसहरी चौक समीप शनिवार की शाम दो मोटर साइकिल के भिड़ंत में दोनों चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जख्मी में गैयारी के संतोष कुमार व चिकनी गरैया के मो. नौशाद शामिल है।

0 comments:

Post a Comment