पलासी : जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय में 28 फरवरी से चार दिवसीय विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस बाबत प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि 28 फरवरी को चहटपुर, भीखा, डेहटी उत्तर, डेहटी दक्षिण व पेचैली, पंचायत, 29 फरवरी को पकरी, मजलिसपुर, सोहन्दर, बरहकुम्बा, नकटाखुर्द, बरदबट्टा तथा कुजरी, एक मार्च को मियांपुर, कनखुदिया, दिघली, कलियागंज, चौरी, धर्मगंज व पीपरा विजवार पंचायत के अस्थि विकलांगों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जबकि 02 मार्च को दृष्टि बाधित व मूक बधिर से संबंधित प्रखंड के सभी पंचायत के विकलांगों की जांच की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment