फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के बहुचर्चित अरुण गोलछा हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूर्व भाजपा विद्यालय लक्ष्मी नारायण मेहता सहित तीन के खिलाफ कोर्ट में अरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। जिसमें तत्कालीन विधायक श्री मेहता के अलावा फारबिसगंज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता स्वर्गीय अरविंद यादव तथा रमेश गोस्वामी का नाम शामिल है।
इस हत्याकांड मामले में पुलिस 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले हीं चार्ज सीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। जिसके बाद अब तक कुल 16 लोगों को अरुण गोलछा हत्याकांड में आरोपी बनाया जा चुका है। नरपतगंज थाना कांड संख्या 50/07 के इस हत्याकांड मामले में नरपतगंज पुलिस ने आरोप-पत्र संख्या 32/12 में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है।
इनमें से तत्कालीन फारबिसगंज भाजपा विधायक आरोपी लक्ष्मी नारायण मेहता पटना हाई कोर्ट से जमानत पर है। जबकि अरविंद यादव का निधन करीब दो माह पूर्व हो चुका है जो जमानत पर थे। तीसरा आरोपी रमेश गोस्वामी फिलहाल 15 दिसंबर 2011 से जेल में बंद है। इसी मामले में शेष सात अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश एसपी शिवदीप लांडे ने देते हुए कांड का अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया है। जिनके खिलाफ अभी चार्ज सीट भी है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार इस कांड के अनुसंधानकर्ता है जिनके द्वारा तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल किया गया है। मालूम हो कि वर्ष 2007 में फारबिसगंज के युवा उद्योगपति अरुण गोलछा की सात फरवरी की सुबह नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव के समीप एनएच 57 फोरलेन सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। शेष अन्य सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी का एसपी ने निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment