Friday, April 20, 2012

140 अस्थि विकलांगों को मिला प्रमाण पत्र



सिकटी(अररिया), : प्रखंड मुख्यालय सिकटी में आयोजित तीन दिवसीय विकलांगता जांच शिविर के पहले दिन गुरुवार को 140 अस्थि विकलांगों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। जिसमें 41 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 115 लोगों को मौके पर ही बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना का आवेदन पत्र भी भराया गया। जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. रामनारायण झा एवं डा. अतहर द्वारा अस्थि विकलांगता की जांच की गयी। शिविर के सफल आयोजन के लिए बीडीओ केके सिन्हा, प्रभारी चिकित्सक डा. जमील अहमद, डा. वैदेही शरण राय एवं स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी तथा प्रखंड सहायक मौजूद थे। वहीं शुक्रवार को भी अस्थि विकलांगता की जांच की गयी। शिविर के अनुश्रवण के लिए डीआरडीए के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद भी मौजूद थे। शनिवार को मूक बधिर एवं दृष्टि विकलांगता की जांच की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment