अररिया : आगामी 23 अप्रैल को जदयु चिकित्सा सेल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। यह जानकारी सेल के जिलाध्यक्ष सह वरीय चिकित्सक डा. अरशद हुसैन ने शुक्रवार को दी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम भी उपस्थित थे।
डा.अरशद ने युवाओं से शिविर में आकर रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिविर की सफलता को ले सारी तैयारियां कर ली गयी हैं। मौके पर मरीजों के ब्लड ग्रुप आदि की जांच सहित कई अन्य जांच भी किये जायेंगे। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर से रक्त का संग्रह कर उसे संग्रहण केंद्र में भेज दिया जायेगा, ताकि वह नीडी लोगों के काम आ सके।
डा. अरशद ने बताया कि रक्तदान जदयु का घोषित कार्यक्रम है तथा पार्टी इस महती प्रोग्राम के जरिये गरीबों व रक्त के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment