Friday, April 20, 2012

14 हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश


नरपतगंज (अररिया) : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने नरपतगंज प्रखंड के 14 प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह कदम भवन व विकास मद की राशि से होने वाले कार्य के अनुश्रवण के बाद उठाया गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम ने बताया कि अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के विद्यालयों के भवन निर्माण मद की राशि विकासात्मक मद की राशि एवं गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य का अनुश्रवण कराया गया जिसमें दोषी पाये गये 14 प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
प्रखंड के जिन 14 प्रधानाध्यापकोंपर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, उनमें उमवि गोड़राहा, प्रावि पासवान टोला भवानीपुर, उमवि कुंडीलपुर, प्रावि थलहा गढिया, उमवि दरगाहीगंज, प्रावि जाट टोला पूर्वी भाग, प्रावि अचिंतनगर, उमवि साहेबगंज, प्रावि ऋषिदेव टोला बबुआन, कन्या प्रावि पथराहा, मवि देवी गंज के विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। वहीं प्रखंड के तीन प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक पद से मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इनमें कन्या प्रावि बड़हारा, प्रावि नहर से पश्चिम तथा प्रावि पथराहा शामिल हैं। प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापको को 12 मई तक भवन निर्माण पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि डीईओ ने गत 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय में मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी थी जिसमें विकास व शैक्षणिक कार्यो की समीक्षा की गयी थी।

0 comments:

Post a Comment