कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। जिससे महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा थाना को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र सिसवा गांव में मकान निर्माण कर रहे लोगों पर हमला किया गया जिससे दयानंद पंडित, जागेश्वर पंडित, रूकमनी देवी, मायानंद पंडित, हीरा लाल पंडित, महेन्द्र पंडित को हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। दूसरी घटना महलगांव के पीटी डोमरिया में मो. राजू को पीटकर जख्मी कर दिया। अजमतपुर के अनवरी खातुन आदि लोग शामिल है जिसका इलाज चल रहा है वही चिकित्सक ने बताया कि दो लोगों को पूर्णिया जाने का सलाह दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment