Friday, April 20, 2012

मोटर साइकिल की ठोकर से टूटा पर्यवेक्षिका का पैर

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका निशात अफशां पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम का डूबा और तारण से पर्यवेक्षण कर जोकीहाट लौट रही थी। इस दौरान तारण के निकट जोकीहाट की ओर से अररिया की ओर तेज गति से आ रही मोटर साइकिल की ठोकर से उक्त पर्यवेक्षिका बुरी तरह जख्मी हो गई और उनका एक पैर टूट गया। पर्यवेक्षिका के परिजन शलीम अजीज एवं अन्य की मदद से अररिया के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment