फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के सुभाष चौक पर स्थित रेलवे गुमटी केजे 65 में लगे लोहे का बेरियर शुक्रवार को गेहूं से लदे एक ट्रैक्टर की ठोकर से टूट गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक को चोट भी आयी किंतु वह ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इधर बैरियर के टूटने के कारण ट्रेन के आगमन पर तत्काल जंजीर लगाकर ट्रेन सेवा बहाल की जा रही है। वहीं टूटे बेरियर की मरम्मत की जा रही है। आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने इसकी पुष्टि की है। इधर बैरियर के अचानक टूटने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं जाम भी लगी रही। गौरतलब है कि उक्त गुमटी पर आये दिन बैरियर टूटने की घटना होती रहती है। एक सप्ताह पूर्व भी एक सवारी वाहन पर अचानक बैरियर टूट कर गिर जाने से वाहन पर सवार लोग बाल-बाल बचे थे।
0 comments:
Post a Comment