कुसियारगांव: अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो युवतियों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल अररिया लाया गया। ये युवतियां प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले से संबद्ध बतायी गयी।
तीन माडल केंद्र चयनित
अररिया: साक्षर भारत के तहत संचालित 218 लोक शिक्षा केन्द्र में से तीन लोक शिक्षा केन्द्र माडल केन्द्र के रूप में बनाया जायेगा। भारत सरकार के निर्देश पर अररिया जिला लोक शिक्षा समिति तीन माडल केन्द्रों का चयन कर रही है। यह जानकारी डीपीओ बसंत कुमार तथा साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा ने दी।
0 comments:
Post a Comment