फारबिसगंज (अररिया) : धोखाधड़ी के आरोप में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त कंपनी के पटेल कार्यालय पर छापा मारा तथा उसे सील कर दिया है। हिरासत में लिये गये दोनों हैदराबाद की एसके एस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फारबिसगंज शाखा के सहायक प्रबंधक, खगड़िया निवासी अजय कुमार तथा मुंगेर निवासी संजय गुप्ता शामिल हैं।
इधर, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार फारबिसगंज स्थित जुम्मन चौक बस स्टैंड के समीप महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें कंपनी के आधा दर्जन कर्मचारी व एजेंट उपस्थित थे। तभी कुछ लोगों ने महिलाओं की टीम बनाकर अवैध तरीके से रूपये का लेन-देन करने का आरोप लगाते हुए लाखों की हेराफेरी की आशंका जाहिर करते हुए कंपनी के छह लोगों तथा तीन मोटर साइकिल को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। कर्मचारी के पास से रूपया लेन-देन के कागजात आदि बरामद हुए हैं। इस संबंध में एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि किसी ग्रामीण द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। फिर भी पुलिस जांच कर रही है। हिरासत में लिये गये दोनों हैदराबाद की एसके एस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फारबिसगंज शाखा का कर्मचारी बताये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment