Friday, April 20, 2012

संविदा पर नियुक्त डाक्टर की सेवा समाप्त

कुसियारगांव : कांट्रेक्ट पर कार्यरत महिला चिकित्सक डा. मंतशा बिना सूचना के अस्पताल नही आने के कारण प्रभारी डीएस डा. जेएन माथुर ने कांट्रेक्ट समाप्त करने की बात कही है। बताया गया है कि इसकी सूचना सिविल सर्जन को भेज दिया गया है। साथ ही डीएस ने बताया कि कांट्रेक्ट पर कार्यरत किसी कर्मी के 15 दिन तक नही आने पर नियमानुसार उसकी सेवा स्वत: समाप्त हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबी छुट्टी लेकर भागे रहने वालों से भी स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment