Friday, April 20, 2012

सरपट दौड़ रही बिना नंबर की मोटर साइकिल

फारबिसगंज (अररिया) : शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में बिना नंबर की मोटर साइकिल धड़ल्ले से चल रही है। पुलिस दबिश के बावजूद बिना नंबर की गाड़ी पर ब्रेक नहीं लग पाया है। जबकि बिना नंबर की गाड़ी से आपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका बनी रहती है। पद्म गैस एजेंसी के कर्मी से लूट मामले में बिना नंबर वाली अपाचे मोटर साइकिल का उपयोग अपराधियों द्वारा किया गया था। जिसे मटियारी से बरामद किया गया था। एसपी द्वारा बिना नंबर के वाहनों पर नकेल कसने का निर्देश सभी थानों को दिया गया है। इसके अलावा ऐसे वाहनों को पकड़ने का अभियान भी पुलिस द्वारा चलाया गया। लेकिन कुछ समय बीतने के साथ ही एक बार फिर बिना नंबर की मोटर साइकिल सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही है।

0 comments:

Post a Comment