Friday, April 20, 2012

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो शिक्षक घायल

फारबिसगंज(अररिया) : शुक्रवार को एनएच 57 पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा के समीप सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो शिक्षक घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है। घायल एक शिक्षक ने बताया है मोटर साइकिल में ठोकर मारने वाल वाहन एसएसबी का था। घायलों में अररिया के खरैया बस्ती निवासी अलख निरंजन तथा मो. असलम शामिल हैं। वे दोनों मध्य विद्यालय पुरन्दाहा में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। गंभीर रूप से घायल निरंजन ने अस्पताल में बताया कि वे दोनों फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच ढोलबज्जा के समीप पीछे से आ रहे एक एसएसबी के वाहन ने उनके मोटर साइकिल में ठोकर मार दी जिससे वे दोनों गिर गये तथा घायल हो गये। उन्होंने कहा कि धक्का मारने वाला वाहन फरार हो गया।

0 comments:

Post a Comment