जोकीहाट (अररिया), : जोकीहाट थानाक्षेत्र के बारा इस्तबरार पंचायत अंतर्गत सिसुवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। जख्मियों को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में एक पक्ष के राजेन्द्र पंडित, टोलाई पंडित, नागेन्द्र, विजेन्द्र, सीता देवी एवं भोलाई पंडित तथा दूसरे पक्ष के महेन्द्र पंडित, जागेश्वर पंडित, मायानंद, दयानंद, हीरा, रूक्मिणी देवी शामिल है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी कराई गई है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने मामले की पुष्टि की है। घटना को ले गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 comments:
Post a Comment