फारबिसगंज: शहरी क्षेत्र में अवैध बूचड़खाना चलाये जाने से एक तरफ जहां गंदगी फैल रही है वहीं दूसरी तरफ शहरवासियों को परेशानी हो रही है। खुले आम सड़क किनारे मांस काट कर बेचा जा रहा है। जबकि नप प्रशासन अवैध बूचड़ स्थान के प्रति आंख मूंदे हुए है। शहर के अस्पताल रोड, सुभाष चौक, बगिचा चौक सहित कई प्रमुख चौक-चौहारों पर नप कर्मियों की मिलीभगत से अवैध बूचड़ खाना चलाया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment