Friday, April 20, 2012

देश को हानि पहुंचाने वालों से रहें सावधान: राकेश जी

जोकीहाट(अररिया) : हमारे देश की अखंडता पर विदेशी ताकतों की बुरी नजरें गड़ी हैं। देश को हानि पहुंचाने वाले तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। यह बातें सीमा सुरक्षा चेतना यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक राकेश जी ने शुक्रवार को प्रखंड के जहानपुर गांव में युवाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। यात्रा में शामिल अवकाश प्राप्त बीएसएफ कमांडेंट महबूब आलम खां, स्वामी कन्हैया दास जी, प्रदेश महामंत्री घनश्याम प्रसाद, शिक्षाविद डा. उमेश प्रसाद पांडेय एवं आरएसएस के प्रांतीय संपर्क प्रमुख कैलाश जी ने कहा कि हमें नेपाल से कोई खतरा नहीं है, लेकिन नेपाल सीमा क्षेत्र आतंकवाद, तस्करी एवं असामाजिक तत्वों की शरणस्थली बनता जा रहा है। हमें भारतीय सीमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हिमालय को साक्षी मान कर संकल्प लेना होगा कि पंथ, दल, जाति एवं भाषा आदि भेदभाव से ऊपर उठकर देश को हानि पहुंचाने वाले तत्वों पर नजर रखेंगे तथा ग्रामीणों एवं पड़ोसियों को असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के प्रति जागरूक करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यानंद ठाकुर तथा कार्यक्रम का संचालन महि नारायण झा ने किया। इस दौरान सरपंच जवाहर दास, ताराकांत झा, बेचन झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment