Friday, April 20, 2012

वार्ता के बाद पोलियो कर्मी वापस लौटे काम पर


कुसियारगांव (अररिया), संसू: डब्लूएचओ के जिला पर्यवेक्षक व टीकाकर्मी गुरुवार को काम पर वापस लौट गये।
इस संबंध में पोलियो कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को सिविल सर्जन, डीपीएम, एसएमओ डब्लूएचओ के डीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी के समक्ष जिला पर्यवेक्षक एवं टीका कर्मी से वार्तालाप के क्रम में उन्होंने आश्वासन दिया है कि सात सूत्री मांगों में से यथा संभव पूरा किया जायेगा। शेष को उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जायेगा, इन सभी बातों से सहमत होकर हम सभी अपने हड़ताल समाप्त करते हुए काला बिल्ला लगाकर गुरुवार को कार्य में लौट आये हैं। पर्यवेक्षक बीरबल कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रताप ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार यादव आदि ने बताया कि आश्वासन पर भविष्य में कोई पहल नही किया गया तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

0 comments:

Post a Comment