Friday, April 20, 2012

भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण करे, नहीं तो जेल: डीईओ



अररिया : गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में तीन प्रखंडो के वैसे स्कूल प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई, जिन्होंने अग्रिम राशि उठाने के बावजूद भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नही किया। इसकी अध्यक्षता डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने की। गुरुवार को नरपतगंज, फारबिसगंज व भरगामा के प्रधानाध्यापकों की क्लास डीईओ श्री प्रसाद ने अलग-अलग लगायी।
श्री प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि राशि उठाव के बावजूद स्कूल भवन का कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानों को जेल जाना तय है। उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को अररिया, जोकीहाट व रानीगंज, 24 अप्रैल को कुर्साकांटा, सिकटी व पलासी के एचएम की बैठक बुलाई गई है। मौके पर डीपीओ द्वय बसंत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, जेई श्रीकांत विद्यार्थी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment