जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत अंतर्गत हड़वा गांव में गुरुवार की रात्रि अचानक लगी आग में पांच घर जलकर राख हो गये जिसमें करीब दो लाख की संपत्ति राख हो गयी। अग्निपीड़ितों में आलमगीर, ताहिर, शाहिद, अपसर, मोजीब आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही पथराबाड़ी मुखिया वसीम राजा व हल्का कर्मचारी परमेश्वरी मेहता ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुक्रवार को जायजा लिया तथा अग्निपीड़ितों की सूची अंचलाधिकारी अबुल हुसैन को सौंप दिया है। मुखिया श्री राजा ने प्रत्येक अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
0 comments:
Post a Comment