Friday, April 20, 2012

मारपीट में दो महिला सहित तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया जिसमें दो महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये। मारपीट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। एक महिला की स्थिति नाजुक रहने के कारण डा. अली हसन ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलूआ टोला कोहबाड़ा विशनपुर मझुआ गांव में विगत बुधवार की शाम पिता राम अवतार शर्मा द्वारा पुत्र उपेन्द्र शर्मा की पत्‍‌नी गीता देवी के नाम जमीन रजिस्ट्री नही करने के कारण पुत्र ने पिता को पीटना शुरू कर दिया। जब पति को बचाने पहुंची महिला गुलाबी देवी तो उसे धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगरने के कारण चिकित्सक ने शुक्रवार को सदर अस्पताल भेज दिया, बताया गया है कि पुत्र उपेन्द्र शर्मा द्वारा पूर्व में ही रानीगंज थाना में पत्‍‌नी के साथ छेड़खानी का मामला दायर किया गया था। इसी संबंध में पुलिस ने राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी घटना गुरुवार की शाम सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूर्वी में किसी कारण वश रामानंद ततमा की पत्‍‌नी निर्मला देवी को कुल्हाड़ी से चेहरा पर वार कर किसी ने बुरी तरह घर पर ही जख्मी कर दिया जिसकी सूचना पर सिमराहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट चुकी है।

0 comments:

Post a Comment