फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के स्टेशन चौक के समीप कलीम होटल में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध बीयर व शराब की बोतलें बरामद किया है। जबकि छापामारी के क्रम में होटल मालिक सहित अन्य लोग भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में दो कार्टून बीयर तथा एक कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक बालेश्वर पासवान के नेतृत्व में की गयी छापामारी में यह सफलता मिली। श्री पासवान ने बताया कि स्थानीय कुछ होटलों में अवैध तरीके से शराब रखे जाने तथा बेचे जाने की गुप्त सूचना पूर्व से मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है।
0 comments:
Post a Comment