Friday, April 20, 2012

सर्पदंश से बच्ची की मौत


कुसियारगांव : सदर अस्पताल में शुक्रवार को सर्पदंश की शिकार एक बच्ची की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र के भोजपुर गांव में जलावन उठाते वक्त मो. रकीब की लगभग 12 वर्षीय पुत्री पुतुल खातुन को सर्प ने दंश कर लिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जिसे छह एभीएस की सूई लगी पर वह नहीं बच पायी।

0 comments:

Post a Comment