नरपतगंज (अररिया) : बीईओ आमीचन्द राम ने शुक्रवार को प्रखंड के कई स्कूलों में भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया।
श्री राम ने बताया बीआरसी व संकुल समन्वयक का टीम लगाकर वैसे विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां भवन बन रहा है। उनकी फोटोग्राफी भी करवायी गयी। इसके बाद सभी प्रधानाध्यापकोंके साथ बीआरसी आदर्श मवि में बैठक की गई। जिसमें अग्रिम राशि उठाकर विद्यालय भवन निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने वालों को चिन्हित किया गया।
0 comments:
Post a Comment