Friday, April 20, 2012

नप चुनाव: पांचवें दिन नामांकन ने पकड़ा रफ्तार


अररिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर 16 अप्रैल से जारी नामांकन दाखिला करने का सिलसिला पांचवे दिन रफ्तार पकड़ लिया। नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को तीनों निकाय क्षेत्र में कुल 70 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अररिया नगर परिषद से छह निर्वतमान पार्षद समेत 29, फारबिसगंज नगर परिषद में 22 तथा जोगबनी नगर पंचायत में 19 पर्चा दाखिल किया गया है।
अररिया नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नं. 27 से निर्वतमान पार्षद मो. यासीन, जहांगीर, सदरे आलम, तनवीर आलम, मो. चांद, वार्ड नं. 19 से निवर्तमान पार्षद अस्मत आरा, आरसी प्रवीण, फिरोजा, वार्ड नं. 24 से अकबरी खातुन, वार्ड नं. एक से निवर्तमान पार्षद मधु देवी, अनिता देवी, वार्ड नं. 2 से नारायण पासवान, वार्ड नं. 3 से निवर्तमान पार्षद रेखा देवी, वार्ड नं. 17 से दिलीप यादव, वार्ड नं. 18 से सीटी खातुन, वार्ड नं. 20 से निर्वतमान पार्षद फरीदा खातुन, फरजाना परवीन व फरीदा खातुन, वार्ड नं. 21 से साजदा खातुन, वार्ड नं. 22 से कामरान खान, वार्ड नं. 25 से मो. कमालेहक, वार्ड नं. 06 से कमलेश्वरी यादव, संतोष यादव, गुनेश यादव, वार्ड नं. 15 से विकाश कु. झा, वार्ड नं. 12 से सुमन देवी, वार्ड नं. 16 से निर्वतमान पार्षद संजय अकेला, ओम प्रकाश सोनू ने नामजदगी का पर्चा भरा है। शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन को लेकर अचानक भीड़ जमा हो गई। वही नामांकन के पांच दिन बीत जाने के बावजूद वार्ड न. 4, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 26, 28 व 29 से अब तक खाता भी नहीं खुला है।

0 comments:

Post a Comment