रानीगंज(अररिया) : आउटडोर के मरीजों को पंजीयन शुल्क के रूप में एक के बजाय अब दो रूपये अदा करने होंगे। जबकि एक्सरे के लिए दस रूपये जमा कराने होंगे। यह निर्णय रानीगंज रेफरल अस्पताल परिसर में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष सह अररिया अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार वार्डो में भर्ती एक मरीजों के साथ सामान्य स्थिति में एक ही अटेंडेंट रहने की व्यवस्था तय की गयी है ताकि वार्डो की स्वच्छता बनी रही एवं अन्य मरीजों को कोई असुविधा भी न हो। अस्पताल में आउट सोर्सिग के द्वारा सेवा में और सुधार की बात उठायी गयी इसके लिए एजेंसी को चेतावनी भी दी गयी। प्रसव गृह एवं आपरेशन थियेटर के जीर्णोद्वार पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए वहां एसी लगाने का निर्णय लिया गया। आपरेशन थियेटर सहित वार्डो में पर्याप्त रोशनी नहीं रहने पर सदस्य कैप्टेन एसएन सिंह ने खेद प्रकट कर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिए सीएफएल बल्ब लगाने का सुझाव दिया जिसे मान लिया गया। सदस्य पूनम देवी ने महिला चिकित्सक की कमी के कारण महिला रोगियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया गया। आउटडोर के मरीजों एवं भर्ती मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर फिल्टर लगाने का निर्णय भी लिया गया। वार्डो में अतिरिक्त बेड एवं गद्दे के लिए जिला स्वास्थ्य समिति से मांग करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में डीपीएम रेहान अशरफ के साथ सचिव प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डा. सीपी मंडल, डा. विजय कुमार, सदस्य कैप्टेन एसएन सिंह, पूनम देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक सादाब समद, डा. साकिब आजम आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment