Friday, April 20, 2012

पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को जातीय जनगणना का प्रशिक्षण


अररिया : शुक्रवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में रानीगंज प्रखंड के प्रगणक व पर्यवेक्षकों को जातीय-जनगणना का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 188 प्रगणक व 31 पर्यवेक्षक के तौर पर साक्षर भारत के कर्मी शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश व जोकीहाट बीडीओ मो. सिकंदर ने पूछे जाने वाले सवालों के साथ-साथ डाटा एंट्री की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री प्रकाश ने बताया कि जातीय जनगणना का कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया है। जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड में गैयारी पंचायत अंतर्गत सिसौना से जनगणना कार्य आरंभ किया गया। प्रशिक्षण के मौके पर रानीगंज के सहायक चार्ज पदाधिकारी गोपाल प्रसाद साह, बीपीआरओ इंद्रदेव राय सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment