अररिया : आखिर कब तक बनेगी अररिया कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क? ट्रेन से सफर को स्टेशन आने जाने वाले यात्री निराश हो गए हैं। लेकिन पदाधिकारियों व सत्ता सुख भोग रहे जन प्रतिनिधियों का इस सड़क निर्माण को लेकर दिलचस्पी नजर नहीं आती।
अररिया चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन जाने वाली अति व्यस्ततम सड़क पिछले कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है। वाहन तो दूर अब तो पैदल चलने के लायक भी नही रही है यह सड़क।
जबकि अररिया प्रखंड कार्यालय प्रखंड संसाधन केन्द्र आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, कृषि विभाग, विज्ञान केन्द्र, कोर्ट स्टेशन के अलावा दर्जनों पंचायत के लोगों के आवागमन का एक मात्र सड़क है। प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं इस सड़क पर होना मानो आम बात हो गयी है।
0 comments:
Post a Comment