Monday, April 4, 2011

12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ


अररिया : अररिया कालेज में 12वीं (इंटर) कक्षा की पै्रक्टिकल परीक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी। यह जानकारी कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. महेश प्रसाद सिंह ने दी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कालेज में 332 छात्र प्रायोगिक परीक्षा दे रहे हैं। पहली अप्रैल से प्रारंभ इस परीक्षा में फिलहाल फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षाएं ली जा रही है। यह परीक्षा पांच तक चलेगी और उसके बाद बायोलाजी विषय अंतर्गत बाटनी व जुलाजी की परीक्षा ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि कालेज में स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड की परीक्षाएं भी शांतिपूर्वक चल रही हैं। स्नातक परीक्षाओं के लिये यहां आरकेके कालेज मधुबनी, मोहम्मद हुसैन आजाद कालेज ठाकुरगंज तथा नेहरूकालेज बहादुरगंज आदि के परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment