Tuesday, April 5, 2011

आपसी सौहार्द के पैगाम के साथ संपन्न हुआ जलसा


रेणुग्राम (अररिया) : इंसानियत को मुहब्बत का पैगाम, ईमान की हिफाजत, सामाजिक बुराई, दहेज प्रथा तथा इसलाहे मआशरा विषय पर घोड़ाघाट गांव में आयोजित दो दिवसीय जलसा रविवार की देर रात्रि संपन्न हो गया। इस जलसे में देश के विभिन्न मार्गो से आऐ नामी गिरामी उलमा हजरात ने अपनी तकरीर पेश की। वही इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के दो युवक युवतियों का निकाह भी संपन्न हुआ। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिन्दु समुदाय के लोगों ने भी तकरीरे सुनी। जलसे में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश से आए चतुर्वेदी मो. अब्दुल सुब्हान दानिश ने लोगों में अमन शांति एवं हिन्दु-मुस्लिम एकता के विषय पर विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित मुस्लिम-हिन्दू भाइयों को कुराण, गीता, रामायण आदि पौराणिक ग्रंथ के महत्व को विस्तार से बताया। श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों से शराब से दूर रहने एवं ईमान की हिफाजत करने की बात बताई। वही मो. हनीफ काशमी शानी, मो. मुफ्ती अब्दुल वारिश, मो. हासिम, मो. मुबारक कारी, कमरुदजमा सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी तकरीरे पेश की। इस जलसे को सफल बनाने में शैखुल हिन्द एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सचिव मो. शमशाद मोजाहिरी सहित अन्य ग्रामीण तत्परता के साथ जुटे थे।

0 comments:

Post a Comment