Thursday, April 7, 2011

मनरेगा को ले दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन


अररिया : ग्रामीण विकास विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में युवा मंडल सदस्यों तथा पंचायत रोजगार सेवक का प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से आरंभ की गयी। सुभाष स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर श्री पाण्डे ने कहा कि भारत सरकार ने देश के 200 जिलों में मनरेगा योजना की मानिटरींग करने तथा जागरूकता फैलाने का जिम्मा एनवाईके को सौंपा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जिले के 360 गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना चलायी जा रही है। प्रोजेक्ट के तौर पर योजना चलायी जा रही है। जिसे 15 अगस्त तक समाप्त करता है। प्रशिक्षण के रूप में अररिया पीओ दिलीप कुमार तथा मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार ने एनवाईके व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जाने वाले मनरेगा कार्यक्रम का स्वरूप एवम समन्वय पर प्रकाश डाला। मंच संचालन कर रहे शहजहां अंसारी ने बताया कि आगामी 9 व 10 अप्रैल को कुर्साकांटा, पलासी, सिकटी व जोकीहाट में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment