बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी बाजार से कदुआ जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत रुपये कि निकासी के बाद भी मिट्टी भराई कार्य नहीं की गयी है। जिसके कारण हल्की बारिश होने पर सड़क नरक में तब्दील हो जाता है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि का कहना है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा कर्मी व अभिकर्ता के मिली भगत से रुपये कि निकासी कर ली गई है। वजाप्ते बोर्ड भी लगा दिया गया है। कहीं-कहीं थोड़ी मिट्टी भी गिराया गया है। लेकिन आज भी सड़कों में केवल गढ्डा ही गढ्डा उगा हुआ है। हल्की बारिश होने पर सड़क चलना दूभर हो जाता है। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी राशि का निकासी नहीं हुआ है। सड़क निर्माण करते समय कुछ लोगों द्वारा काम रोक दिया गया था। जिस कारण काम बंद कर दिया गया था। इधर जबकि प्रोग्राम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि काम जल्द पूरा कराया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment