जोगबनी (अररिया) : क्रिकेट में भारत के विश्व विजेता बनने पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित जोगबनी व नेपाल के रानी विराटनगर में रविवार को जश्न का माहौल रहा। इस मौके पर जोगबनी युवा मंच द्वारा गाजे बाजे के साथ नाचते हुए नगर भ्रमण किया तथा अबीर-गुलाल लगाये। नेपाल में भी जश्न का माहौल रहा। भारत श्रीलंका के बीच कल हुए विश्वकप फाइनल मैच को लेकर नेपाल व जोगबनी में शनिवार को दोपहर से ही सन्नाटा पसर गया तथा लोग टीवी से चिपक गये। कई जगहों पर प्रोजेक्टर व नेपाल के सिनेमा हाल में मैच का प्रसारण किया जा रहा था। भारत के विजय होते ही पटाखों की लड़ी लग गयी। रविवार को युवा मंच द्वारा जुलूस निकालकर कप लिये बाजार का भ्रमण कर खुशियों का इजहार किया। इस मौके पर राजू राय, राजेश पूर्वे, मंटू भगत, योगेश तापड़िया, गयानंद ठाकुर, राजकुमार, भीम राय, सुधीर अग्रवाल, खुशबू, जावेद खान, सोनू विक्रम सिंह सहित दो सौ से अधिक युवा मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment